उफान पर नदी-नाले

 कुल्लू  —सोमवार देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते ब्यास का जल स्तर बढ़ गया है। एक बार फिर ब्यास  अपने रौद्र रूप में है। साहसिक खेलों पर रोक है, वहीं उपायुक्त ने स्थानीय लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है। बता दें कि कुल्लू, भुंतर, पतलीकूहल व रामशिला के आसपास बहुत से लोग ब्यास के किनारे पर झुग्गी-झोंपड़ी लगाए बैठे हैं। प्रशासन की ओर से इन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उपायुक्त ने सैलानियों से भी आग्रह किया है कि  ब्यास किनार सेल्फी न लें। वहीं, सोमवार से हो रही भारी बारिश के चलते उझी घाटी में ठंड हो गई है। शाम ढलते यहां अन्य क्षेत्रों में भी लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। उधर, उपायुक्त यूनुस ने मनाली में अंजनी महादेव में बाढ़ के बाद यहां जिलाभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है कि ब्यास  का पानी काफी बढ़ गया है। ऐसे में कोई भी नदी के किनारे न जाए । साथ ही किसी भी दुर्घटना पर प्रशासन व पुलिस को इसकी सूचना देने की बात कही।