ऊना में मेडिकल कैंप कल

ऊना —इन्नरव्हील उमंग क्लब ऊना एवं फोर्टिस अस्पताल मोहाली के सयुंक्त तत्त्वावधान में निःशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी मेडिकल जांच कैंप 15 जुलाई को ऊना-हमीरपुर रोड़ स्थित होटल सुविधा पैलेस में सुबह दस से दोपहर दो बजे तक लगाया जाएगा। इनरव्हील उमंग क्लब की अध्यक्ष अनुराधा वर्मा व सांची दीपिका बस्सी ने बताया कि यह मेडिकल कैंप हर वर्ष समाजसेविका स्व. डा. निर्मल बस्सी की मधुर स्मृति में लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से बेहतरीन चिकित्सा सुविधा जिला ऊना वासियों को उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोगी कैंप के लिए अपना पंजीकरण 01975-224087 पर करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस कैंप में बस्सी परिवार की तरफ  से दस महिलाओं को सिलाई मशीन भी दी जाएंगी। इस निःशुल्क कैंप में इको कार्डियोग्राफी बीएमडी, इसीजी के टेस्ट निःशुल्क किए जाएंगे। वहीं शुगर जांच भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैंप में फोर्टिस अस्पताल मोहाली के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. आरके जसवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अजय भांवरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. दिव्या अवस्थी, रीढ की हड्डी के विशेषज्ञ डा. दीपक जोशी, एमडी मेडिसन डा. जीएस चावला रोगियों की जांच करेंगे।