एआईसीटीई के चेयरमैन अनिल सहस्रबुद्धे

By: Jul 25th, 2018 12:07 am

केंद्र सरकार ने प्रोफेसर डी सहस्रबुद्ध की अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को नवीनीकृत कर दिया है। हाल ही में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नित नए परिवर्तनों के बारे में चिर्चा की। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के चेयरमैन प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने कौशल शिक्षा में स्विस ड्यूल सिस्टम लागू करने वाले भारत में अपनी तरह के अकेले विश्वविद्यालय भारतीय स्किल डिवेलपमेंट यूनिवर्सिटी बीएसडीयू, जयपुर का अवलोकन किया। इस मौके पर एआईसीटीई के अध्यक्ष का कहना था कि बीएसडीयू एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय है, जिसमें कुशल श्रमशक्ति का निर्माण करने के लिए तमाम संसाधन और सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा, भारतीय स्किल डिवेलपमेंट यूनिवर्सिटी उद्योगों की खास आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करने का एक उत्कृष्ट काम कर रही है। उद्योग में कार्यरत एक व्यक्ति को मशीनों और प्रक्रियाओं का गहरा ज्ञान होना चाहिए, यह केवल शिक्षा प्रशिक्षण की इसी प्रणाली में संभव है। इसके अलावा, यह भारतीय शिक्षा प्रणाली का भविष्य है और मेरा मानना है कि हर इंजीनियरिंग कालेज को इस प्रणाली की गुणवत्ता को अपने पाठ्यक्रम के साथ जोड़ना चाहिए। मेक इन इंडिया की पहल के लिए सक्षम श्रमशक्ति बनाने का यह एकमात्र तरीका है। उन्होंने मानव संसाधनों के बेहतर प्रशिक्षण को आने वाले कल की जीत का मंत्र बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App