एनसीसी कैंप में छाए भुंतर स्कूल के होनहार

कुल्लू  —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भुंतर के 17 विद्यार्थियों ने एनसीसी के राज्य स्तरीय सीएसटीसी कैंप चौंतड़ा में भाग लिया। इस कैंप में भुंतर स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। कैंप में प्रदेश के कुल 400 विद्यार्थी शामिल हुए। समूह नृत्य में प्रथम स्थान और पाठशाला के छात्र साहिल चौहान को बेस्ट कैडेट सीएसटीसी 230 भी घोषित किया गया। स्कूल का छात्र अभिषेक फायरिंग में कैंप में तृतीय स्थान पर रहा। इसके अतिरिक्त स्कूल की छात्रा बबीता और तनु प्रीआरडीडी के लिए चयनित हुई थीं, जिसमें तनु ने नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया और इसका चयन कैंप के अगले स्तर के लिए हुआ। इन उपलब्धियों के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने एनसीसी प्रभारी गणित के प्रवक्ता कश्मीर शर्मा और विद्यार्थियों को बधाई दी।