एलपीयू में इंग्लैंड के फिजियोथैरेपी स्टूडेंट्स

By: Jul 7th, 2018 12:01 am

जालंधर — इंग्लैंड की टी-साइड यूनिवर्सिटी से कुछ विद्यार्थी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पहुंचे हैं, जहां वे फिजियोथैरेपी में क्लीनिक एक्सपोजर प्राप्त करेंगे। एलपीयू पहुंचने वाले इंग्लैंड के विद्यार्थियों में मार्केता सवितलिकोवा, लियो हेयर, मैथ्यू बिंकस तथा डेविड बेरी शामिल हैं। एलपीयू के स्कूल ऑफ फिजियोथैरेपी की विद्यार्थी पवनीत कौर भी टी-साइड यूनिवर्सिटी में क्रेडिट ट्रांसफर प्रोग्राम के तहत जाएगी। इस दौरान इंग्लैंड की छात्रा मार्केता सवितलिकोवा ने बताया कि उसने फिजियोथैरेपी के प्रोग्राम का चयन इसलिए किया है, क्योंकि एक फिजियोथैरेपिस्ट लोगों के शारीरिक, सामाजिक तथा मनोवैज्ञानिक तौर-तरीकों में वास्तविक अंतर ला सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App