एसपी साहब! आप…इतनी रात को

दौलतपुर चौक  – एसपी साहब! आप…इतनी रात को । बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों मुंह से अपने सामने जिला के सबसे बड़े पुलिस अफसर को देखकर यही शब्द निकले। इसके बाद यहां तैनात पुलिस कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा को हालात का विस्तार से ब्यौरा दिया। पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा ने गुरुवार आधी रात को  हिमाचल-पंजाब सीमा पर महत्त्वपूर्ण चैक पोस्ट (पुलिस बैरियर) पर रात्रि करीब एक बजे एक अलग अंदाज में सिविल ड्रेस औचक निरीक्षण किया। इससे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए। एसपी ने दौलतपुर चौक पुलिस चौकी और पुलिस नाका अंब का भी निरीक्षण किया। गौर रहे कि गत माह क्षेत्र में कुछ चोरी की वारदातें हुई थीं और एसपी ऊना ने इसका कड़ा संज्ञान लिया था और गुरुवार रात्रि औचक निरीक्षण को भी उसी का हिस्सा माना जा रहा है। एसपी ऊना दिवाकर दत्त शर्मा गुरुवार मध्य रात्रि एक बजे मरवाड़ी पुलिस बैरियर पर पहुंचे और उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों हैड कांस्टेबल भागा राम, सुरजीत और दिलवारी लाल को पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी निभाते हुए पाया। इसके  बाद उन्होंने पुलिस चौकी दौलतपुर चौक का भी आधी रात को निरीक्षण किया और रिकार्ड इत्यादि भी देखा और मौके पर ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल कमल कुमार, होशियार सिंह, नवीन कुमार, रविंद्र, हवलदार पुष्पिंद्र के अतिरिक्त चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया से मिले और सब कुछ सही पाया। इसके अतिरिक्त उन्होंने अंब नाके की भी जांच की और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से बात की। उधर, एसपी दिवाकर दत्त शर्मा के मध्यरात्रि किए गए औचक निरीक्षण को स्थानीय लोगों ने सराहा है। व्यापार मंडल के प्रधान राजीव राजू, जन शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य मोहन लाल व वरिंदर बॉबी, रायपुर के उपप्रधान तरसेम सिम्मी, गणु मदवाड़ा के प्रधान अशोक कुमार, खुर्द डंगोह के प्रधान अशोक शर्मा व उपप्रधान पवन कुमार इत्यादि ने एसपी ऊना द्वारा मध्यरात्रि को औचक निरीक्षण की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक जिला ऊना को ऐसे ईमानदार और कर्मठ आफिसर मिले हैं, जो दिन-रात कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे रहते हैं।