एसीईटी में ग्लोबल एजुकेशन इंटरैक्ट 2018

अमृतसर — अमृतसर कालेज ऑफ इंजीनियरिंग-टेक्नोलॉजी को हमेशा अपने प्लेसमेंट्स के लिए जाना गया है। अब इसके साथ यह उच्च शिक्षा के लिए इंटरनेशनल कोलैबोरेशन में भी नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। इसी के मद्देनजर एसीईटी में ग्लोबल एजुकेशन इंटरैक्ट 2018 का आयोजन किया गिया, जिसमें छह देशों से जैसे कनाडा, आस्ट्रेलिया, अमरीका, फ्रांस, न्यूजीलैंड और जर्मनी से कुल मिलाकर 20 यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस इंटरैक्ट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी ग्रेजुएशन के बाद विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप सहित टॉप यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए जागरूक करवाना था। इस फेयर का आयोजन कालेज के ऑडिटोरियम में करवाया गया, जिसमें कालेज के सभी विभागों के फाइनल ईयर तथा प्री-फाइनल ईयर के तकरीबन 600 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस फेयर की शुरुआत छात्रों की रजिस्ट्रेशन के साथ हुई और सभी छात्र इस फेयर में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। इस फेयर में छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी आए थे, जिन्होंने अपने बच्चों के विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जानकारी हासिल की।