ऑक्सिटोसिन पर सख्त प्रशासन

By: Jul 7th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़— ऑक्सिटोसिन दवाई के दुरुपयोग को रोकने के लिए ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’ के अंतर्गत काहन सिंह पन्नू ने स्वास्थ्य व परिवार भलाई, पशु पालन, डेयरी विकास व मछली पालन के साथ-साथ स्थानीय निकाय विभाग को लिखा है कि वह इस दवाई के उपयोग पर पूर्ण पाबंदी को सख्ती से लागू करना यकीनी बनाएं। ‘मिशन तंदुरुस्त’ के डायरेक्टर पन्नू ने बताया कि ऑक्सिटोसिन प्राकृतिक तौर पर पैदा होने वाला हार्मोंन है, जो बच्चे के जन्म व नई माताओं के लिए बच्चे को दूध पिलाने के लिए जरूरी हैं पर इस दवाई का डेयरी उद्योग में बड़े स्तर पर दुरूपयोग हो रहा है। इस दवाई को भैंसों से अधिक दूध लेने के लिए उपयोग किया जा रहा है पर इस तरह पैदा किया दूध पीने से मनुष्य में हार्मोन का संतुलन बिगाड़ देता है। इस दवाई का उपयोग कद्दू, खरबूजा, बैंगन, घीया व खीरे जैसी सब्जियों का आकार बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। इसके दुरूपयोग को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने इस दवाई के घरेलू उपयोग पर पाबंदी लगा दी है, जिसके मद्देनजर पंजाब सरकार को भी इस पाबंदी को पंजाब में सख्ती से लागू करने के लिए उचित कदम उठाने की जरुरत है। इस कारण तंदरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत इस दवाई की गैर-कानूनी बिक्री व उपयोग पर सख्ती से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पंजाब में सभी रजिस्टर्ड सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को सलाह दी जाएगी कि वह इस दवाई के लिए कर्नाटक एंटीबायोटिक्स व फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के साथ संपर्क करें व अपना आर्डर दें, क्योंकि यह दवाई अब परचून बिक्री के लिए केमिस्ट या अन्य उत्पादकों के पास उपलब्ध नहीं होगी। वर्णनीय है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार भलाई मंत्रालय ने 27 अप्रैल 2018 को अपने नोटिफिकेशन नंबर 279 अनुसार ऑक्सिटोसिन की बिक्री पर पाबंदी लगाई है। यह नोटीफिकेशन पहली जुलाई 2018 से लागू है। एक जुलाई के बाद किसी भी प्राइवेट उत्पादक को इस दवाई का उत्पादन करने की आज्ञा नहीं होगी। अब सिर्फ  सरकारी कंपनी केएपीएल इस दवाई का उत्पादन करेगी व वह ही सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र के रजिस्टर्ड अस्पतालों को यह दवाई सप्लाई करेगी। केमिस्टों की दुकानों पर ऑक्सिटोसिन को किसी भी रूप में बेचने की आज्ञा नहीं होगी। सरकार ने इस दवाई के आयात पर भी पाबंदी लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App