कंपनी की शिकायत पर नादौन में छापेमारी, लाखों का चावल सीज

नादौन – एक पंजीकृत कंपनी के ब्रांड का चावल दूसरी कंपनी द्वारा उसी नाम से बेचना व्यापारियों को महंगा पड़ा। कंपनी ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में इस धोखाधड़ी की शिकायत की थी। अदालत के आदेश पर पुलिस की उपस्थिति में सोमवार को नादौन के दो व्यापारियों के गोदाम पर छापेमारी की गई। गोदामों में रखे गए लाखों रुपए के चावल के कट्टे सीज किए गए। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक ही समय पर नादौन, लुधियाना, होशियारपुर तथा कई अन्य स्थलों पर भी यह कार्रवाई की गई ।और करोड़ों का माल सीज किया गया। नादौन में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से नियुक्त लोकल कमिश्रर राज कुमार शर्मा तथा कंपनी के अधिवक्ता वीरेंद्र सिन्हा ने बताया कि बासमती चावल की प्रसिद्ध कंपनी हरियाली के मालिक केजी बंसल एंड कंपनी द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके ट्रेड मार्क तथा ब्रांड के नाम का प्रयोग करके एक कंपनी द्वारा उत्तरी भारत के कई स्थलों पर व्यापारियों के माध्यम से उसे बेचा जा रहा है।