कलाकेंद्र में होगी नाट्य कार्यशाला

कुल्लू — ऐतिहासक कलाकेंद्र में निःशुल्क नाट्य समर चिल्ड्रन थिएटर वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन हर वर्ष की भांति भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू व भाषा, कला एवं संस्कृति अकादमी, हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्त्वावधान में कार्यशाला लगाई जा रही है। कार्यशाला का आरंभ 20 जुलाई को होगा और समापन पांच अगस्त को होगा। कार्यशाला में चौथी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे भाग ले सकेंगे। प्रतिदिन तीन घंटे चलने वाली इस कार्यशाला का आरंभ शाम चार से होगा और सात बजे सांय तक चलेगी। संस्था अध्यक्ष तथा कार्यशाला निर्देशक केहर सिंह ठाकुर का कहना है कि इस कार्यशाला में हर वर्ष लगभग 100 से 150 की संख्या में बच्चे भाग लेते हैं और इस बार भी इसी संख्या में प्रतिभागिता की आशा है।