कल जारी होगी पीजी प्रवेश सूची

एचपीयू में अभी तक सेटल ही नहीं हो पाए पेंडिंग रिजल्ट से जुडे़ मामले

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज की प्रवेश सूची प्रशासन सोमवार को जारी कर देगा। विश्वविद्यालय के हर एक विभाग में यह मैरिट सूची प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए जारी की जाएगी। विवि ने प्रवेश सूचियां जारी करने की तिथि तो तय कर ली है, लेकिन जिस परीक्षा परिणाम के लिए ये सूचियां देरी से जारी की जा रही हैं, उसके लिए परीक्षा परिणाम सेटल नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज में प्रवेश पाने वाले छात्रों का आधे-अधूरे परीक्षा परिणाम के साथ ही पेंडिंग पडे़ परीक्षा परिणाम से जुडे़ मामले भी सेटल नहीं हुए हैं। प्रशासन अभी तक सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम सेटल नहीं कर पाया है। एचपीयू परीक्षा शाखा में रोजाना सैकड़ों छात्र ऐसे आ रहे हैं, जिनका परीक्षा परिणाम या तो घोषित ही नहीं हुआ है या फिर इस परीक्षा परिणाम को आधा-अधूरा ही घोषित किया गया है। कुछ एक छात्र तो ऐसे हैं, जिनके विषय ही परीक्षा फार्म भरते समय गलत हो गए हैं। अब इसमें करेक्शन करते हुए एचपीयू छात्रों से 600 रुपए फीस भी वसूल रहा है। सोमवार को एचपीयू के 28 के करीब पीजी विषयों में प्रवेश के लिए अंतिम मैरिट सूची जारी कर दी जाएगी। एचपीयू में पीजी के लिए काउंसिलिंग तो सभी विभागों में प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर करवा दी गई है, लेकिन रूसा के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आधा-अधूरा होने की वजह से मैरिट लिस्टें विवि ने जारी नहीं की थीं। वहीं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को रूसा छठे सेमेस्टर के आधे-अधूरे परीक्षा परिणाम से जुडे़ मामले सेटल करने के साथ ही छात्रों की डीएमसी यानि डिटले मार्क्सशीट भी छात्रों को उपलब्ध करवानी होगी। अभी तक जब परीक्षा परिणाम से जुडे़ मामले ही सेटल करने में परीक्षा शाखा उलझी पड़ी है, तो किस तरह से छात्रों को उनकी डीएमसी मिल पाएगी।