कल से राज्य स्तरीय वन महोत्सव

चंडीगढ़— पंजाब सरकार द्वारा 69वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव नाभा, जिला पटियाला में 28 जुलाई को मनाया जाएगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह करेंगे। पंजाब के वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने यह प्रगटावा करते हुए बताया कि वन महोत्सव मनाने का उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि पंजाब में हरियाली और वन अधिन क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए चालू वर्ष 2018-2019 के दौरान 10 हजार एकड़ क्षेत्रफल पर पौधे लगाने की योजना है और ‘घर-घर हरियाली’ मुहिम के अंतर्गत अब तक 15 लाख से अधिक पौधे वनों, सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं, गांवों, घरों और किसानों द्वारा लगाए जा चुके हैं। धर्मसोत ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’ के अंतर्गत वन विभाग कदम-दर-कदम आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में हरियाली बढ़ाने के लिए विभिन्न जिलों में झुग्गी-झोंपड़ी और पिछड़े क्षेत्रों की पहचान करके वहां पौधे लगाने की विशेष मुहिम चलाने का फैसला किया गया है, जिसके अंतर्गत 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। वन मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा शुरू की गई ‘आई-हरियाली’ एप को अब तक राज्य के दो लाख 70 हजार नागरिक अपने ऐंडरायड फोनों के द्वारा डाउनलोड कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस एप के द्वारा अब तक आठ लाख पौधे सबंधितों को मुहैया करवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एपल आई फोन इस्तेमाल कर रहे राज्य के नागरिकों के लिए ‘आईओएस एप’ जल्द ही लांच की जाएगी, जिससे वे भी ‘आई हरियाली’ एप डाउनलोड करके अपनी पसंद के पौधे बुक कर सकें और हरियाली बढ़ाने में अपना योगदान डाल सकें। धर्मसोत ने बताया कि फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया-2017 की रिपोर्ट अनुसार पंजाब में वनों और वनों से बाहर वृक्षों अधीन 35,583 एकड़ के क्षेत्रफल का विस्तार दर्ज किया गया है, जोकि खुशी वाली बात है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता कैंप लगा कर लोगों तक पहुंच की जाएगी।