कांगड़ा कांग्रेस को संगठन में बांधने की तैयारी

By: Jul 7th, 2018 12:02 am

नौ को पहुंच रहीं पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल, अलग-अलग जानेंगी नेताओं की राय

धर्मशाला— प्रदेश के सबसे बड़े जिला में विधानसभा चुनावों में मात खा चुकी कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिए पूर्व योजना के आधार पर काम कर रही है। विस चुनावों में मात्र तीन सीटों पर सिमटने के बाद पार्टी लोकसभा चुनावों से पूर्व पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत कर रही है। लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा इस अभियान की कमान संभाले हुए हैं। इसी कड़ी में नौ जुलाई को पार्टी प्रभारी एवं सांसद रजनी पाटिल धर्मशाला पहुंच रही हैं। वह जिला भर से विस चुनावों में प्रत्याशी रहे नेताओं से अलग-अलग फीडबैक लेंगी। अकेले में होने वाली इस मुलाकात के दौरान जहां संगठनात्मक ढांचे पर बात होगी, वहीं कांगड़ा को संगठनात्मक रूप से एक करने का प्रस्ताव, जो पिछले दिनों कांगड़ा कांग्रेस ने पारित किया है, उस पर भी चर्चा होगी। लोकसभा चुनावों से पूर्व पार्टी प्रभारी का कांगड़ा प्रवास टिकट के चाहवानों ही नहीं, अन्य नेताओं के लिए भी महत्त्वपूर्ण है। नौ जुलाई को कांग्रेस की हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल के समक्ष दमखम दिखाने के लिए कांग्रेस के नेता आंतरिक रूप से संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। जिससे प्रभारी के सामने अपने-अपने ब्लॉक या विधानसभा में पार्टी की चलने वाली वार्षिक गतिविधियों और अग्रणी संगठनों की स्थिति को बता सकें। राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र और प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू की राह जुदा होने के बावजूद पिछले दिनों धर्मशाला में हुए दो बड़े कार्यक्रमों में तमाम नेताओं ने हाजिरी भर एकता का परिचय दिया था। कांग्रेस की इस एकता ने सत्ताधारी दल भाजपा को भी सकते में डाल दिया है। पूरे जिला के नेताओं के एक मंच पर आने और उस दौरान जुटने वाली भीड़ को देखकर अब कांग्रेस एक ही संगठनात्मक जिले की पैरवी करने में लगी है। संगठनात्मक रूप से एका करने के लिए नेता अब कांगड़ा को एक संगठनात्मक जिला बनाने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। इस मुहिम में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा विशेष भूमिका में हैं।

जिला के लिए इसलिए अहम है पार्टी प्रभारी का प्रवास

संगठनात्मक जिलों में बंटे नेताओं की भीड़ का न तो बड़ा प्रदर्शन हो पाता है और न ही जनता के बीच माहौल बन पाता है। छोटे-छोटे व अलग-अलग कार्यक्रमों के चलते कोई भी आयोजन उपमंडल स्तर की गतिविधि बन कर रह जाता है। ऐसे में पार्टी प्रभारी रजनी का यह प्रवास अहम माना जा रहा है, जिसमें जिले को संगठनात्मक मान दिलाने के लिए भी बड़े सतर पर प्रयास होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App