काजा-ग्रांफू सड़क पर जरा बच कर

 केलांग —खराब मौसम अब कबायलियों पर भी कैहर बरपाने के मूड में दिख रहा है। मौसम के बदले मिजाज से जहां लाहुल-स्पीति के नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं, वहीं काजा-ग्रांफू मार्ग पर छोटा दड़ा के समीप बहने वाला नाला रविवार रात से एक बार फिर उफान पर बह रहा है। ऐसे में उक्त सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। जानकारी के अनुसार काजा-ग्रांफू सड़क पर छोटा दड़ा के सीमप नाले के उफान पर बहने से रविवार रात से ही यातायात व्यवस्था यहां प्रभावित रही। सोमवार सुबह नाले का पानी कुछ हद तक कम हुआ और यहां गाडि़यों की आवाजाही शुरू की गई। हालांकि रात को उक्त सड़क का कम ही लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में काजा-ग्रांफू सड़क पर लोगों के फंसने की सूचना नहीं है। प्रशासन का कहना है कि काजा-ग्रांफू सड़क पर छोटा दड़ा के समीप बहने वाले नाले के उफान पर बहने से रविवार रात को उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी, लेकिन नाले का पानी सोमवार को समान्य हो गया है। ऐसे में उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। यहां बता दें कि बरसात से पहले ही लाहुल-स्पीति के नदी-नाले लोगों को परेशान कर रहे हैं और आए दिन यहां की सड़कों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ऐसे में बरसात के बरसने से यहां हालाता और भी खराब हो सकते हैं। काजा-ग्रांफू सड़क वैसे ही सुर्खियों में रहती है और इस सड़क की हालत भी कुछ सही नहीं है। नाले की तरह दिखने वाली इस सड़क का अधिकतर क्षेत्र इतना खराब है कि यहां छोटी गाडि़यों में तो सफर ही नहीं किया जा सकता। ऑफ रोड होने के कारण यहां सड़क नाममात्र की है। लिहाजा बरसात के दिनों में यहां सफर करना किसी बड़े खतरे से कम नहीं है। छोटा दड़ा के समीप बहने वाले नाले में कभी भी बाढ़ आ जाती है और राहगिरों के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को भी नाले के उफान पर बहने से जहां मलवा सड़क पर आ गया है, वहीं ड्राइवरों को यहां से वाहन निकालना भी एक चुनौती बन गया है। लाहुल-स्पीति प्रशासन का कहना है कि मौसम को ध्यान रख ही इस क्षेत्र की सड़कों पर सफर करें।