कालाअंब में तीन करोड़ की ठगी

By: Jul 14th, 2018 12:15 am

महिला ने कंपनी के मालिक-मैनेजर के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

कालाअंब— कालाअंब थाने में एक महिला ने एक कंपनी के मालिक व मैनेजर के खिलाफ करीब तीन करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार शबनम बेगम पत्नी अरशद अली निवासी लालपीपल डाकघर मोगीनंद ने कालाअंब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि गॉड ब्लेस एस्टेट डिवेलपर लिमिटेड कंपनी, जिसका आफिस बराड़ा अनाज मंडी के गेट नंबर एक के सामने है, जो कि अंबाला में पड़ता है, के मैनेजर गौतम ने कंपनी में शापिंग कांप्लेक्स बनाने के लिए इंस्टालमेंट और वन टाइम पेमेंट प्लान व लक्की ड्रॉ चलाए, जो कि एक वर्ष और डेढ़ वर्ष के थे। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उसने और उसके अन्य साथियों ने तीन करोड़ रुपए के करीब लगाए। महिला ने पुलिस को बताया कि कंपनी ने उन्हें मेच्योरिटी चेक और बांड दिए थे। जब उन्होंने चेक अपने अकाउंट में लगाए, तो अकाउंट में पैसे न होने की वजह से चेक बाउंस हो गए। जब उन्होंने यह बात कंपनी के डायरेक्टर हेमराज को बताई, तो उन्होंने बताया कि वह डेट चेंज कर देता है या चेक वापस दे दो और वह उनके अकाउंट में एनईएफटी कर देगा, लेकिन कंपनी का मालिक अक्तूबर, 2016 से उन्हें सिर्फ आश्वासन दे रहा है। शिकायतकर्ता महिला को शक है कि कहीं कंपनी का मालिक प्रॉपर्टी बेचकर विदेश न चला जाए। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि शिवकुमार, प्रेमचंद व बलजीत उनके पास कंपनी का यह प्लान लेकर आए थे, जो कोर कमेटी के सदस्य भी थे। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि कंपनी के मालिक व मैनेजर ने उससे व अन्य साथियों के साथ धोखाधड़ी की है। कालाअंब थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App