कुलविंद्र बिल्ला ने नचाया चंबा

By: Jul 30th, 2018 12:22 am

मिंजर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक के नाम

चंबा— अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक कुलविंद्र बिल्ला के नाम रही। कुलविंद्र बिल्ला ने पंजाबी गीतों पर धमाल मचाकर युवा दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने विधिवत तरीके से दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। डीसी कम मिंजर मेला कमेटी अध्यक्ष हरिकेश मीणा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर और शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। कुलविंद्र बिल्ला ने गुरू वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने याद यार दी, अंग्रेजी वाली मैडम, रुह वर्गी, एंटीना, डीजे बजदा, तेरे वाला जट नी और संदली-संदली जैसे गाने गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बिल्ला की बेहतरीन प्रस्तुति पर पंडाल में डटे दर्शक खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए। इससे पहले मिंजर मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज प्रताप चंद एंड पार्टी ने पारंपरिक मुसाधा गायन से किया। इसके बाद अजीत एंड भट्ट पार्टी ने पारंपरिक कुंजड़ी मलहार पेश किया। अजीत एंड पार्टी ने राजा राम सिंघा, उड़ा मेरिए कुंजडि़ए, साइंया ऐसी लागी प्रीत व देश बदरा पिया मेरा परदेश गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय गायक यतिन शर्मा, दीपिका, मुस्कान, श्वेता, राकेश, विमला, पायल डांस ग्रुप,सुनीता, विमला, जगदीश, कुलदीप सिंह एंड पार्टी, पवन ठाकुर, आयात मलिक व आदित्य शर्मा ने भी बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App