कुल्लू में ड्राइविंग… समझो जेब पर डाका

कुल्लू  —पिछले कुछ माह से कुल्लू की जनता ही नहीं, बल्कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोग भी कुल्लू पहुंचते ही परेशान होने लगे हैं। जिस तरह से टै्रफिक पुलिस की ओर से चालान काटने पर जोर दिया गया है, उससे साफ है कि प्रदेशभर में कुल्लू पुलिस ट्रैफिक चालान काटने में जरूर पहले नंबर पर पहुंच चुकी होगी। पिछले कुछ माह से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर जमकर नकेस कसी गई है। वाहन को पार्क करने की गलती हो या फिर अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो समझो चालान कटा। शहरवासी संजीव कुमार, राजेश शर्मा, सचिन सूद, अंकित कुमार, शालु, नरेश कुमार का कहना है कि पिछले कुछ माह से वाहनों को ढालपुर से लेकर अखाड़ा बाजार तक जाना भी बेहद मुश्किल हो गया है। कई बार ट्रैफिक पुलिस उन लोगों के चालान काट देती है जो नियमों का पालन कर रहे हैं, जबकि नियमों को तोड़ने वालों पर नकेल नहीं कसी जा रही है। शहरवासियों की मानें तो गत रोज पहले ही शाम के समय अखाड़ा बाजार में चैकिंग के दौरान पुलिस ने उन लोगों के चालान नहीं काटे, जो नशा करके वाहन चला रहा थे, जबकि जिनके पास लाइसेंस नहींथे, उनके चालान काटे जा रहे थे। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने नशा कर वाहन चालने वाले करीब 18 से 20 लोगों पर ही कार्यवाही की होगी। जबकि चालान की लिस्ट पुलिस रिकार्ड में काफी लंबी है।