केलांग में सजा मेडिकल कैंप

 केलांग —कृषि, सूचना प्रोद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय ने क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में हिमगिरी कल्याण आश्रम तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।  उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति में हिमगिरी कल्याण आश्रम द्वारा यह चौथा चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शिमला से हदृय रोग विषेषज्ञ डा. पीसी नेगी की अध्यक्षता में दस विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम लोगों की स्वास्थ्य की जांच करेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।   हिमगिरी कल्याण आश्रम के प्रभारी भगवान दास ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा संस्था द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। हदृय रोग विशेषज्ञ डा. पीसी नेगी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीडी शर्मा ने अपने विचार रखे। शिविर में हृदय रोग, स्त्री रोग तथा अन्य मेडिकल विषेषज्ञ 14 जुलाई तक केलांग, ठोलंग तथा उदयपुर में लोगों को अपनी सेवाएं देंगे।  इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश रूलबा, जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य शमशेर सिंह, भाजपा महामंत्री प्रकाश, उपमंडल अधिकारी नागरिक केलांग अमर नेगी, उदयपुर सुभाष गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।