कोषागार भवन में उगे पीपल-बरगद के पेड़

ऊना – कोषागार की छतों पर पेड़ वार्ड नंबर दो में स्थित जिला कोषागार भवन भी अपनी बदहाली पर आसूं बहा रहा है। इसकी दीवारों व छतों पर उगे पीपल व बरगद के पेड़ इसकी दुर्दशा को ब्यां करते हैं। इसमें ड्यूटी दे रहे अधिकारियों ने भी इसकी दीवार पर उग रहे पेड़ों को कटवाने की जहमत तक नही उठाई। जिला कोषागार का यह भवन पूरी तरह से खंडहर बन चुका है।