क्‍या बिहार में नीतीश होंगे NDA का चेहरा! LS चुनाव को ले आज साफ होगा JDU का स्‍टैंड

By: Jul 8th, 2018 12:28 pm

पटना – रविवार को पाटलिपुत्र (पटना) की सियासत तय होगी। दिल्ली में रविवार को आयोजित जदनता दल यूनाइटेड (जदयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव काे लेकर पार्टी का स्‍टैंड तय हो जाने की उम्‍मीद है। बताया जा रहा है कि जदयू यह प्रस्‍ताव पारित कर सकता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का चेहरा होंगे। चुनाव में जदयू किलनी सीटें चाहती हैं, यह भी स्‍पष्‍ट हो जाने की उम्‍मीद है। विशेष राज्‍य का मुद्दा भी पार्टी के लिए अहम है। अगर इन मुद्दों पर बात नहीं बनी तो आश्‍चर्य नहीं कि बिहार में राजनीति फिर करवट बदले। बिहार के मुख्‍यमंत्री व जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक हो रही है। यह बैठक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच 12 जुलाई को होने वाली बैठक से पहले हो रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में नीतीश कुमार की अमित शाह के साथ होने वाली बैठक के मुद्दे तय हो जाएंगे। राजग के दोनों बड़े सहयोगी दलों भाजपा प जेडीयू में सीट शेयरिंग व चुनावी चेहरे को लेकर तल्‍ख बयानबाजी हुई है। भाजपा व राजग के अन्‍य घटक दल जदयू के लिए 2014 के लोकसभा चुनाव को सीट शेयरिंग का आधार बनाना चाहते है, जबकि जदयू 2015 के विधानसभा चुनाव को आधार बनाना चाहता है। जदयू ने 2014 के लोकसभा चुनाव में केवल दो सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि राजग ने पीएम मोदी की लहर में 40 में से 31 सीटें जीत ली थीं। 2015 का विधानसभा चुनाव में जदयू ने राजद व कांग्रेस के साथ महागठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ा था और 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी। तब भाजपा को केवल 53 सीटें मिली थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App