खीर गंगा घाट पर  मल्टी स्टोरी पार्किंग जल्द

 बैजनाथ —बैजनाथ के ऐतिहासिक खीर गंगा घाट पर अढ़ाई करोड़ की मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, उसी के साथ उसी जगह पर बाहर से आने वाले शिवभक्तों के लिए सराय का निर्माण भी किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ एसडीएम कार्यालय में बैठक की। इस अवसर पर शिव मंदिर बैजनाथ, महाकालेश्वर मंदिर महाकाल के नवनियुक्त ट्रस्टियों के साथ एसडीएम विकास शुक्ला, तहसीलदार विचित्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, बीडीओ सहित सहायक मंदिर अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक से पूर्व जिलाधीश कांगड़ा महाकाल मंदिर गए, वहां चल रहे शनिदेव मंदिर, तालाब, श्मशानघाट एवं प्रस्तावित सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा की व सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा भी की। बैठक में चर्चा की गई कि खीर गंगा घाट पर शीघ्र ही मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए अढ़ाई करोड़ की धनराशि आ चुकी है। प्रथम चरण में पार्किंग निर्माण होगा, उसके उपरांत आधुनिक सराय निर्माण होगा, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। बैठक में कहा गया कि ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के सौंदर्यीकरण के लिए 90 लाख व महाकाल मंदिर के सौंदर्यीकरण पर 60 लाख खर्चे किए जाएंगे। एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि बैजनाथ व महाकाल मंदिरों का चार करोड़ से ऊपर धनराशि पड़ी है। डेढ़ करोड़ रुपए मंदिरों के सौंदर्यीकरण पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिव नगरी बैजनाथ में सावन माह के सोमवार के मेलों एवं उसके उपरांत महाकाल मंदिर में लगने वाले भाद्रपद के शनिवार मेलों में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कारगर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महाकाल मंदिर के सामने भवन के चारों तरफ रेलिंग भी लगा दी गई है। बाकी चल रहे निर्माण कार्य भी शनिवार मेलों से पूर्व करवा दिए जाएंगे। वर्षों से खंडहर बन चुके श्मशानघाट का कार्य भी युद्ध स्तर पर चला है। वहीं तालाब, शनिदेव मंदिर का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।