खेलों में चमके कुल्लू खंड के खिलाड़ी

 भुंतर —स्कूली बच्चों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के बाद जिला स्तर की प्रतियोगिताएं आरंभ हो गई हैं और खिलाडि़यों ने इसमें अपना दम दिखाना आरंभ कर दिया है। जिला स्तरीय अंतर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में कुल्लू -एक खंड के खिलाडि़यों ने अपना परचम लहराया है। उक्त प्रतियोगिता में जिला के सभी छह खंडों के खिलाडि़यों ने भाग लिया और खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुल्लू खंड ने चार खेलों में पहला और तीन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार खो-खो, बैडमिंटन, चैस और भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान कुल्लू खंड के खिलाडि़यों को मिला तो वालीबाल, कबड्डी, एकांकी में दूसरा स्थान हासिल किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में महर्षि जमदग्नि स्कूल शियाह की टीम को पहला, खो-खो में सचाणी तथा चैस में स्नोर वैली स्कूल बजौरा तथा भाषण प्रतियोगिता में ग्राहण स्कूल को पहला स्थान हासिल हुआ। वालीबाल महर्षि जमदग्नि स्कूल शियाह, एकांकी में गड़सा स्कूल के बच्चों को दूसरा स्थान मिला। स्कूलों में नया सत्र आरंभ होने के बाद खेल प्रतियोगिताएं भी आरंभ हो गई हैं और स्कूली क्रीड़ा संगठन ने इसकी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए औपचारिकताएं तेज कर दी हैं। सचाणी स्कूल के शारीरिक शिक्षक गिरधारी शर्मा, महर्षि जमदग्नि स्कूल शियाह के प्रधानाचार्य हेमराज ठाकुर कुल्लू-एक खंड के खिलाडि़यों ने जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी के आधार पर प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए खिलाडि़यों ने अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने सभी विजेता खिलाडि़यों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।