गउंआ वाले की नगरी की गली-गली संवारेगा ‘दिव्य हिमाचल’

दियोटसिद्ध – उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ की नगरी दियोटसिद्ध में आज स्वच्छता का अलख जगेगा। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित स्वच्छता रैली में जिला प्रशासन भी हाथ में झाडू थामेगा। बाबा की नगरी को स्वच्छ करने का संकल्प शनिवार को साकार होगा।  इसके लिए जिला प्रशासन सहित पंचायत प्रतिनिधि, सामजिक संस्थाएं, महिला मंडल व युवक मंडल सहित मंदिर प्रशासन जुटेगा। स्वच्छता रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वच्छता रैली की मुख्यातिथि उपायुक्त हमीरपुर डा. ऋचा वर्मा होंगी। मुख्यातिथि द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद स्वच्छता नारे के साथ सफाई अभियान शुरू हो जाएगा। स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा करने के लिए सभी उत्सुक हैं। वहीं, दियोटसिद्ध व्यापार मंडल ने भी सभी से सहयोग का आग्रह किया है। व्यापार मंडल के प्रधान संजय कुमार ने सभी लोगों से ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप की स्वच्छता रैली में बढ-़चढ़कर भाग लेने को कहा है। एक साथ मिलकर चलने वाले इस सफाई अभियान में मंदिर प्रबंधन भी सहयोग करेगा। रैली सुबह दस बजे पुलिस चौकी के पास से आरंभ होगी और मंदिर परिसर तक जाएगी। इस रैली में मंदिर के आसपास सभी जगह पर सफाई होगी। हमीरपुर जिला व बड़सर के प्रशासनिक अधिकारी भी इस रैली मे मौजूद रहेंगे। पुलिस की तरफ से डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर भी उपस्थित होंगे।

स्वच्छता रैली में ये भी भरेंगे हाजिरी

स्वच्छता रैली में चकमोह के इर्द-गिर्द लगनी वाली पंचायतें कलवाल, रैली, समैला व जजरी पंचायतों के प्रतिनिधि भी इस रैली में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। दियोटसिद्ध का पूरा व्यापार मंडल भी इस रैली में भाग लेगा। दियोटसिद्ध मंदिर न्यास के न्यासी भी इस रैली में भाग लेंगे। दियोटसिद्ध महिला मंडल भी कंधे से कंधा मिलाकर अपनी भूमिका अदा करेगा। रैली में पुलिस चौकी के बाहर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा छबील लगाई जाएगी। वहीं रिफ्रेशमेंट के तौर पर रैली में भाग लेने वालों को फल बांटे जाएंगे।

रैली को लेकर लोगों में खासा उत्साह

स्वच्छता रैली को लेकर लोगों को खासा उत्साह है। जाहिर है कि ‘दिव्य हिमाचल’ स्वच्छता रैलियों का अयोजन करता आ रहा है। हमीरपुर जिला में होने वाली रैलियों में सर्वप्रथम दियोटसिद्ध में स्वच्छता रैली करने का निर्णय लिया गया है। स्वच्छता रैली में सरकारी विभागों से अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। दियोटसिद्ध के चप्पे-चप्पे पर स्वच्छता अभियान के दौरान झाडू चलेगा। बाबा बालकनाथ मंदिर के आसपास भी सफाई की जाएगी। स्वच्छता के नारे के साथ ‘दिव्य हिमाचल’ का कारवां आगे बढ़ रहा है। आगामी समय में अन्य जगहों पर भी स्वच्छता रैलियां होंगी। फिलहाल सबसे पहले सिद्धपीठ की नगरी को संवारा जाएगा।

स्वच्छता अभियान सराहनीय कदम है। इससे हर व्यक्ति को जोड़ना होगा। खासकर स्कूली बच्चों को लोगों को जागरूक करने उपरांत बार-बार निरीक्षण की आवश्यकता है। एक दिन अपने आप स्वच्छता लोगों की आदत में शूमार हो जाएगी

संदीप कंवर, एमडी सेवन स्टार स्कूल

लोगों को आदत है कि गंदे पानी को सड़क पर फेंक दिया जाता है। इस आदत में लोगों को सुधार करना होगा। सड़क पर गंदगी फेंकने से यहां से गुजरने वाले लोग तंग होते हैं, साथ ही वातावरण भी दूषित होता है। इन आदतों को बदलना होगा

कृष्ण कुमार चौधरी, समाजसेवी

बाबा की इस नगरी को साफ-सुथरा रखना हम सबका कर्त्तव्य है। मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि जब भी धार्मिक स्थलों में जाएं वहां सफाई का ध्यान रखें। क्योंकि अगर हम अपने घरों को साफ-सुथरा रख सकते हैं तो भगवान के घर में भी सफाई का ध्यान रखें

महंत राजेंद्र गिरी, बाबा बालक नाथ मंदिर

स्वच्छता ¥çÖØæÙ °·¤ âÚUæãUÙèØ ·¤Î× ãñUÐ §Uâ ·¤Î× ×´ð ãUÚU ÃØçQ¤ ·¤æð ·¤Î× âð ·¤Î× ç×ÜæÙæ ãUæð»æÐ Üæð» °·¤ÁéÅU ãUæð·¤ÚU â´·¤Ë Üð´»ð, Ìæð Sß‘ÀUÌæ ·¤æ ¥Ü¹ ¥ÂÙð ¥æ Áæ» Áæ°»æÐ ÒçÎÃØ çãU×æ¿ÜÓ ·¤è ØãU ÂãUÜ â¿ ×ð´ âÚUæãUÙèØ ãñU

कमलनयन, जिला भाजपा उपाध्यक्ष

हर्ष का विषय है कि प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने जनहित का अभियान चलाया है। अभियान गरीब से लेकर अमीर व्यक्ति को राहत पहुंचाने वाला है। इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए हर व्यक्ति को अपना सहयोग देने के लिए आगे आना होगा

सुरेश पटियाल, एक्सईएन विद्युत बोर्ड

स्वच्छता को रूटीन के कार्यों से जोड़ना होगा। बाजार से खरीदी जाने वाली हर वस्तु के वेस्ट को डस्टबिन में डालने की आदत डालनी होगी। इस तरह जब किसी भी वस्तु का वेस्ट डस्टबिनों में डाला जाएगा तो गंदगी बहकर नदी-नालों में नहीं जाएगी। इससे पानी साफ रहेगा

जितेंद्र गर्ग, एक्सईएन आईपीएच

सफाई करना बुराई नहीं है। कुछ लोग इसे बुराई से जोड़ते हैं, जबकि स्वच्छता अच्छाई का संदेश है। इससे हर व्यक्ति जुड़ जाएगा, तो एक मिसाल कायम होगी। प्रधानमंत्री के साथ-साथ ‘दिव्य हिमाचल’ का सपना भी पूर्ण हो जाएगा। मात्र जागरूकता की जरूरत है

पासी परी, किन्नर गद्दी महंत दियोटसिद्ध

मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ ने स्वच्छता अभियान से जुड़कर प्रदेश के हितकारी समाचार पत्र होने का प्रमाण दिया है। लोगों को सफाई रोजमर्रा की आदत में शुमार करनी होगी। सब लोग एकजुट होकर सफाई अभियान से जुड़ेंगे, तो एक दिन पूरा देश स्वच्छ हो जाएगा

डा. ऋचा वर्मा, डीसी हमीरपुर

स्वच्छता जागरूकता अभियान में हर किसी के सहयोग की आवश्यकता है। अभी भी बहुत से ऐसे स्थान हैं, जहां कूड़ा फेंकने के लिए निर्धारित स्थान नहीं हैं इसकी व्यवस्था करनी होगी

मंजीत सिंह डोगरा, चेयरमैन राजराजेश्वरी एजुकेशन सोसायटी

‘दिव्य हिमाचल’ का स्वच्छता को लेकर यह कदम सच में सराहनीय है। आज स्वच्छता प्रदेश की ही नहीं, बल्कि पूरी देश की जरूरत बन चुकी है। हालांकि लोग धीरे-धीरे जागरूक भी हो रहे हैं, लेकिन अभी भी इसमें और ज्यादा काम करने की जरूरत है। हर व्यक्ति को ऐसे नेक काज में आगे आना चाहिए

विशाल शर्मा, एसडीएम बड़सर

स्वच्छता के लिए सबसे जरूरी है, पहले स्वयं को सुधारना। हर आदमी अपने मन में संकल्प लेकर स्वच्छता को अपनाएगा, तो स्वच्छ भारत का सपना पूर्ण हो जाएगा। आओ इस खास मौके पर हमसब संकल्प लें कि इस धरा को गंदगी से मुक्ति दिलाएंगे

सीताराम भारद्वाज, समाजसेवी

लोगों को जागरूकता मिलती रहे, इसके लिए सफाई करना नहीं, बल्कि उसे अमलीजामा पहनाना होगा। नियमित निरीक्षण व समाज को इस अभियान से जोड़ा जाएगा, तो अपने आप स्वच्छता आदत में शुमार हो जाएगी। लोगों को भी इस अभियान का हिस्सा बनना होगा

चंदवीर सिंह, बीडीओ बिझड़ी

खुद की सोच को बदलना होगा। हर समारोह से पहले सफाई पर चर्चा हो और प्रेक्टिकली भी इसका इस्तेमाल हो, साथ ही घर-घर में यदि डस्टबिन स्थापित करने की आदत बन जाएगी, तो अपने आप कूड़ा अपनी जगह पहुंच जाएगा और हर कौना साफ हो जाएगा

इंद्रदत्त लखनपाल, एमएलए बड़सर

स्वच्छता अभियान को शहर से गांव की ओर ले जाने की आवश्यकता है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्वच्छता के प्रति अधिक जागरूक हों। शहर में रैलियां निकालकर इसका हल नहीं होगा, बेहतर होगा इसे गांव-गांव तक पहुंचाया जाए

बीडी भाटिया, सीडीपीओ बिझड़ी

दिव्य हिमाचल प्रदेश हित में शुरू से ही बहुत कुछ करता आया है। स्वच्छता आज समय की जरूरत बन चुकी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस अभयान को लेकर गंभीर हैं। हम सबको स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनना होगा

डा. राकेश बबली, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य

बड़सर कालेज में रोपे पौधे

गारली — अखिल भारतीय विद्यार्थी परषिद ने राजकीय महाविद्यालय बड़सर में पौधारोपण किया। पौधारोपण में महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रधानाचार्य मीना सूद ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थी परषिद ने लगभग 100 से अधिक पौधे लगाए। इसमें 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष अक्षय चौहान, कपिल, पंकज व रोहित आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।