गिरि-अश्वनी पेयजल योजना में सिल्ट

सोलन – सोलन शहर को पेयजल मुहैया करवाने वाली गिरि एवं अश्वनी पेयजल योजनाओं में भारी मात्रा में गाद आ गई है। इस कारण दोनों पेयजल योजनाओं से करीब छह घंटे तक पेयजल की लिफ्टिंग नहीं हो सकी है। लिहाजा, आगामी दिनों में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रह सकती है। जानकारी के अनुसार बीते कई घंटों से शिमला एवं सिरमौर जिला में हो रही मूसलाधार बारिश ने सोलन शहर के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। इन दिनों जिलों से गुजरने वाली गिरि एवं अश्वनी नदी में पानी के साथ भारी मात्रा में सिल्ट आ गई है। इससे पेयजल लिफ्ट नहीं हो रहा है। आईपीएच विभाग ने भी इस संबंध में लोगों से अपील की है कि पेयजल के इस्तेमाल में कंजूसी बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है।  बता दें कि इन दिनों शहर में पेयजल समस्या ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। पेयजल को लेकर आईपीएच एवं नगर परिषद दोनों आमने-सामने है। आईपीएच दावा कर रहा है कि नप को वितरण के लिए प्रर्याप्त मात्रा में पेयजल मुहैया करवाया जा रहा है जबकि पेयजल लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा है। फॉल्ट किस ओर है इसका कोई पता नहीं है, लेकिन इसका असर सीधे तौर पर लोगों पर पड़ रहा है। आईपीएच विभाग के एक्सईएन सुमित सूद का कहना है कि गिरि एवं अश्वनी पेयजल योजनाओं में भारी मात्रा में सिल्ट आ गई है। इस कारण करीब छह घंटे तक दोनों योजनाएं प्रभावित रही। आगामी दिनों में लोगों को पेयजल संबंधी कुछ समस्याएं पेश आ सकती हैं।