गैस चूल्हा योजना में देश का सारथी बनेगा हिमाचल

By: Jul 7th, 2018 12:06 am

करसोग — हिमाचल के हर घर तक रसोई गैस पहुंचे इसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी योजना शुरू की गई है, जिसमें अब हिमाचल देश का मुख्य सारथी बनने वाला है। यह बात  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को करसोग की जनसभा में कही। प्रदेश सरकार विकास की ओर अग्रसर है और पांच महीनों के दौरान 4365 करोड़ रुपए विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र से लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के लिए 19 सौ करोड़, बागबानी के लिए 1688 करोड़, आईपीएच विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए 800 करोड़ रुपए साहित कई विकास योजनाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है। जनसभा में सीएम ने कहा कि पूर्व केंद्र सरकार के दौरान देश ने एक से बढ़कर एक घोटाले देखे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मौजूदा केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री या नेता ऐसे आरोपों के घेरे में नहीं आया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। प्रदेश में जनमंच कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें शासन तथा प्रशासन आम लोगों के घरद्वार पहुंचकर जनसमस्याएं हल कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल दौरान पैसे का दुरुपयोग हुआ, परंतु वर्तमान सरकार बदले की भावना से कोई ऐसा कार्य नहीं करेगी। हिमाचल के पर्यटन को पंख लगाने के लिए हेलिटैक्सी वर्तमान भाजपा सरकार ने शुरू की है, जो पर्यटन को नई दिशा देगी। प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही पेंशन की सुविधा 70 साल के लिए की, जिसमें उन्हें हजारों बुजुर्गों की दुआएं मिली हैं। हिमाचल को विकास के रास्ते पर डालने के लिए योजनाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है। केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार के आपसी तालमेल से विकास को नई दिशा दी जाएगी।

टोपी पर बांटने का प्रयास न करें

सीएम ने कहा कि हिमाचली टोपी हिमाचल की संस्कृति का गौरव है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग अपने संकुचित हितों के कारण लोगों को टोपी के रंग के आधार पर बांटने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक द्वेष व प्रतिशोध के विरुद्ध है। हिमाचल प्रदेश का विकास व प्रगति सुनिश्चित करना राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App