गोहर में मकान पर ल्हासा गिरा

गोहर  – भारी बारिश के कारण गोहर की दुर्गी देवी पत्नी स्व. मंगत राम के मकान पर ल्हासा गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। बीते गुरुवार को भी महिला ने मकान पर मलबा गिरने की शिकायत प्रशासन को दी थी। शुक्रवार सुबह मकान पर एक बड़ा ल्हासा गिर गया।  मकान के समीप बिजली का खंभा भी धराशायी हो गया, जिसकी तारें मकान की छत पर जा गिरीं, जिससे मकान में किराए पर रह रही एक महिला को करंट का झटका लगा और वह वहां से चिल्लाते हुए घर के अंदर भाग गई, जिस मकान पर ल्हासा गिरा उसकी निचली वाली मंजिल में ग्रामीण बैंक गोहर की शाखा भी है।  सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी ने ट्रांसफार्मर से बिजली बंद कर एक बड़े हादसे को होने से बचा लिया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली की तारें मकान से तुरंत हटा दी। बार-बार इस स्थान पर ल्हासे आने से इस मकान में रह रहे लोग भय से सहमे हुए हैं।  इस मकान के ऊपर से गोहर स्कूल व ग्राउंड का सारा पानी गोहर बाजार में आने से ग्रामीण बैंक गोहर के आगे और किशोरी गुप्ता, महेश व प्रकाश गुप्ता की दुकानों के आगे मलबा भर जाने से दुकानदारों व पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  प्रशासन की ओर से मौके पर हलका के पटवारी हरदेव सिंह ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली है और प्रशासन की ओर से प्रभावित महिला को पांच हजार रुपए और एक तिरपाल दे दिया गया है।  वहीं उपमंडल में भारी वर्षा से विभिन्न जगहों पर 12 से अधिक संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं।