घुतनपुर पानी के टैंक में मिली लाश

 पांवटा साहिब —पांवटा साहिब के घुतनपुर पंप हाउस में पानी के टैंक में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। मृतक का शव उसके सहयोगी ने सुबह के समय देखा और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के गांव घुतनपुर में सिंचाई विभाग का पंप हाउस है। पंप हाउस के साथ एक टैंक बनाया हुआ है। विभाग ने इस योजना का ठेका ठेकेदार मोहक्कम सिंह को दिया हुआ है। ठेकेदार ने इस योजना पर जसपाल सिंह व एक चौकीदार को तैनात किया हुआ है। जसपाल सिंह पुत्र मोहेंद्र सिंह निवासी खारा रात को अपनी ड्यूटी पर था। बताया जा रहा है कि रात्रि के समय वह पानी के टैंक में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। जब सुबह देखा तो जसपाल टैंक में डूबा हुआ था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक जसपाल के शव को कब्जे में लिया और पांवटा अस्पताल लाकर उसके शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।