चंबा में दौडे़गी ऊना की इलेक्ट्रिक वैन 

 ऊना —हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना की ओर से आम जनता को सस्ता और आरामदायक सफर मुहैया करवाने के उद्देश्य से चलाई दो इलेक्ट्रिक वैन में से एक वैन को चंबा एचआरटीसी के हवाले कर दिया गया है। अब हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना के पास एक ही इलेक्ट्रिक वैन बची है, लेकिन यह वैन भी हिमाचल पथ परिवहन निगम की रामपुर वर्कशॉप में शोपीस बनी हुई है। ऊना के लोगों को इलेक्ट्रिक वैन की सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि प्रदेश के कई अन्य जिला मुख्यालय पर लोगों को इन वैन का लाभ मिल रहा है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना की ओर से ऊना में दो इलेक्ट्रिक वैन चलाई गई थी, लेकिन विरोध के चलते इन वैन को बंद कर दिया गया था। कई दिनों तक दोनों इलेक्ट्रिक वैन वर्कशॉप में धूल फांकती रही। अब इन दो इलेक्ट्रिक वैन में से एक को अन्य जिला के लिए स्थानातंरित कर दिया गया है। जबकि दूसरी इलेक्ट्रिक वैन को भी स्थानांतरित करने की तैयारी है। हिमाचल पथ परिवहन ऊना की ओर से दोनों इलेक्ट्रिक वैन को रूट पर चलाने के लिए कड़ी मशक्त की गई। करीब 20 लाख की कीमत वाली इन इलेक्ट्रिक वैन में सफर करने का लाभ कई लोगों को मिल रहा था। वहीं, कुछ कम किराया होने के चलते भी अधिकतर लोग इन इलेक्ट्रिक वैन में सफर करते थे, लेकिन अचानक ही इन वैन का विरोध किया गया। इसके चलते इन्हें बंद कर दिया गया थ। यहां तक इन वैन को बंद करने के एचआरटीसी के पास कोई भी आदेश नहीं थे। हालांकि इन इलेक्ट्रिक वैन के बंद होने के चलते लोगों को कुछ एक समस्या झेलनी पड़ी है। लेकिन अब तो इन वैन की दोबारा रूट पर चलने की संभावना भी पूरी तरह से खत्म ही हो गई है। यदि इन वैन को एचआरटीसी द्वारा बंद ही किया जाना था, तो इन पर भारी भरकम राशि खर्च नहीं की जानी चाहिए थी और न रूट पर चलाने के लिए भाग दौड़ करनी थी। बहरहाल, अब ऊना एचआरटीसी के पास एक इलेक्टिक वैन शेष बची हुई है। इसे भी यहां से कब स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऊना के लोगों को अब इन इलेक्ट्रिक वैन में सफर करने का मौका नहीं मिल पाएगा।