चकाचक होंगी लाहुल की सड़कें

 केलांग—लाहुल-स्पीति की सड़कों की हालत सुधारने के लिए जल्द एक नई योजना पर काम शुरू किया जाएगा। योजना के तहत पहले चरण में रोहतांग से कोकसर तक सड़क की हालत को सुधारा जाएगा। इस बात का खुलासा स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री डाक्टर रामलाल मार्कंडेय ने किया है। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति की सड़कों की हालत को सुधारने के लिए एक योजना बनाई जा रही है। योजना पर जल्द सरकार काम शुरू करवाएगी। उन्होंने लाहुल दौरे के दौरान बताया कि कुछ सड़कों की खस्ता हालत को लेकर उन्होंने खुद संबंधित विभाग के अधिकारियों को इनकी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा है और सड़कों को जल्द चकाचक करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि रोहतांग टनल बनने के बाद जहां लाहुल-स्पीति में सैलानियों की चहलकदमी बढ़ेगी, वहीं सरकार की यह कोशिश है कि उससे पहले यहां की सभी सड़कों को चकाचक किया जाए। उन्होंने बताया कि इस कार्य को योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में रोहतांग से लेकर कोकसर तक सड़क को चकाचक किया जाएगा।