चार एचएएस को अतिरिक्त कार्यभार, दो के तबादले

शिमला— प्रदेश सरकार ने चार एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपे हैं, जबकि दो को तबदील भी किया है। शिमला नगर निगम के आयुक्त पंकज राय को शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड का सीईओ कम एमडी तैनात किया है।  उनके पास यह अतिरिक्त दायित्व होगा। सहायक आयुक्त मंडलायुक्त कांगड़ा के पद पर तैनात विनय धीमान को धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड की स्पेशल पर्पज व्हीकल का महाप्रबंधक कार्मिक लगाया गया है।  संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त मुख्यालय प्रशांत सरकेक को स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिमला की स्पेशल पर्पज व्हीकल के महाप्रबंधक कार्मिक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। वह पहले भी यहां नगर निगम में रहते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम देख चुके हैं। एसडीओ सिविल रामपुर नरेंद्र कुमार को एसडीओ सिविल कुमारसैन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। एसडीओ सिविल कुमारसैन नीरज गुप्ता को संयुक्त निदेशक भाषा, कला व संस्कृति के पद पर,जबकि  राकेश कुमार कोरला जो कि संयुक्त निदेशक भाषा, कला, संस्कृति हैं, को संयुक्त निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति लगाया है।