चार से पहले ददाहू कालेज को स्टाफ नहीं, तो प्रदर्शन

ददाहू, श्रीरेणुकाजी -25 से अधिक ग्राम पंचायतों के केंद्र बिंदू श्रीरेणुकाजी ददाहू कालेज को बाकायदा 140 छात्रों की एडमिशन के बाद फैकल्टी न मिलना प्रदेश सरकार की जिला के उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रति नकारात्मक सोच को प्रदर्शित करती है। यह बात विधायक रेणुकाजी विनय कुमार ने सोमवार को संयुक्त रूप से आयोजित बैठक के दौरान कही। विधायक रेणुकाजी ने चेताया है कि चार अगस्त से पूर्व यदि रेणुकाजी ददाहू कालेज को फैकल्टी उपलब्ध नहीं करवाई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा तथा न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। विधायक रेणुकाजी विनय कुमार ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि कालेज के लिए मुख्यमंत्री को दो बार पत्र लिखकर आग्रह किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जब भी जिला सिरमौर के रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा संस्थान को स्थापित और संचालन की बात आती है भाजपा सरकार इसी तरह के नाटक कर संस्थानों को लटकाती है। उन्होंने बताया कि संगड़ाह कालेज को भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री ने पकोड़ा बताकर खिल्ली उड़ाई तथा लंबे संघर्ष के बाद संगड़ाह को कालेज मिला, जबकि हरिपुरधार कालेज जिला कांगड़ा के हरिपुर क्षेत्र की घोषणा के कन्फयूजन में हरिपुरधार को कालेज दुर्घटनावश मिल गया है। वहीं अब रेणुकाजी ददाहू कालेज को फैकल्टी के लिए लटकाया जा रहा है। गौर हो कि सोमवार को ददाहू के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विधायक रेणुकाजी, पंचायत ददाहू, पेंशनर्ज सभा ददाहू, धारटीधार विकास मंच आदि संगठनों के साथ संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें फैकल्टी के लिए पुरजोर मांग के साथ आगामी चार अगस्त तक चेतावनी देते हुए सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई।  इस दौरान यहां पेंशनर्ज सभा अध्यक्ष हरि राम शर्मा, डा. वेद प्रकाश शर्मा, दौलत राम शर्मा, पंचायत उपप्रधान पंकज गर्ग, धारटीधार विकास मंच के अध्यक्ष जोगी राम शर्मा, जिला परिषद सदस्य श्यामा ठाकुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।