चीनी-चना महंगे खाद्य तेल स्थिर

नई दिल्ली — विदेशी बाजारों में रही घट-बढ़ के बीच सोमवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। ग्राहकी आने से चने के साथ चुनिंदा दालों, चीनी और गेहूं के भाव बढ़ गए, जबकि गुड़ में टिकाव रहा। वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों में मिला-जुला रुख रहा। सरकार द्वारा चीनी का मिल गेट रेट तय किए जाने के बाद से ही इसमें तेजी का सिलसिला बना हुआ है। चीनी एम 10 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हो गई। गुड़ की कीमत स्थिर रही। सामान्य आपूर्ति के बीच मांग आने से चने में 300 रुपए प्रति क्विंटल का भारी उछाल रहा। दालों में चना दाल और मसूर दाल में 150-150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही। अरहर दाल, उड़द दाल और मूंग दाल में टिकाव रहा।