चोडू़ में हैंडपंप लगाने को पंगा

नादौन  —विकास खंड नादौन की चोड़ू पंचायत के पुजियाल गांव में हैंडपंप लगवाने के लिए गांव व विभाग के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है। गांव में हैंडपंप लगाने के लिए आई मशीनों को गांव वालों ने मंगलवार रात से ही रोककर रखा था। हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप से बुधवार दोपहर बाद एक वाहन को तो वहां से निकाल लिया गया और दूसरा वाहन फंस जाने के कारण नहीं निकाला जा सका। इस दौरान मंगलवार रात को इसे लेकर दो पक्षों में मारपीट भी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव के लिए स्वीकृत हैंडपंप को साथ लगते तरेटी गांव में लगवाया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों रूप चंद, बलबीर शर्मा, विक्रम शर्मा, नरेश, सुरेश, अशोक, मनोरमा, मुकेश कुमारी, सुनीता, श्रेष्ठा, मीना, बीना, उर्मिला, ज्योति प्रकाश आदि ने बताया कि उनके गांव पुजियाल के लिए एक हैंडपंप स्वीकृत करवाया गया था परंतु जैसे ही मंगलवार को हैंडपंप लगाने के लिए मशीनें गांव में पहुंचीं, तो अचानक विभाग ने बताया कि यह हैंडपंप पुजियाल गांव नहीं, बल्कि साथ लगते तरेटी गांव में लगना तय हुआ है। इसके बाद भड़के ग्रामीणों ने इन वाहनों के आगे धरना देकर इन्हें मौका पर ही घेर लिया। ग्रामीणों ने दो टूक शर्त रख दी है कि जब तक उनके गांव में हैंडपंप नहीं लगेगा। वे इन वाहनों को आगे नहीं जाने देंगे। ।  ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि मंगलवार देर रात उन्हें डराने के मकसद से गांव में आए कुछ बाहरी युवकों ने मारपीट करते हुए धमकियां तक दीं और एक वाहन के शीशे तोड़ दिए गए। इसके बारे में पुलिस थाना नादौन में शिकायत की गई है। वहीं दूसरे गांव के लोगों ने भी उनके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। इस संबंध में विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश सोनी ने बताया कि वह मौका पर गए थे, परंतु उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि यह हैंडपंप कहां लगना है।  थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। इस संबंध में पूर्व विधायक तथा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि ग्रामीण संयम रखें। उन्होंने कहा कि दोनों ही गांवों में सरकार द्वारा हैंडपंप लगवाए जा रहे हैं।