चौपाल में तीन दिन की बारिश ने तोड़ी सड़कें

 चौपाल  —चौपाल में तीन दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। भारी वर्षा के कारण चौपाल नेरवा मुख्य सड़क मार्ग सहित सभी संपर्क सड़के बंद हो गई है। चौपाल नेरवा मुख्य सड़क मार्ग लालपानी के पास बड़ी-बड़ी चट्टानों के सड़क में आ जाने से अवरुद्ध हो गई है, इसके चलते नेरवा से चौपाल और चौपाल से नेरवा जाने वाली सभी बसे वहां पर खड़ी है, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उधर तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण चौपाल के संपर्क मार्ग चौपाल-ठुंडना, चौपाल-सरैंन, चौपाल-खादर, चौपाल-झिकनीपुल, चौपाल-मड़ावग, चौपाल-झीना, चौपाल-बदलावग, चौपाल-लानिबमटा, चौपाल-झोकड़ सहित दर्जनों सड़के बंद हो गई है, इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र के लोगों को तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है। इस बारे में जब सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग चौपाल जेआर ठाकुर से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि नेरवा-शिमला मुख्यमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए चालू रखने के लिए विभाग के कर्मचारी लगातार प्रयासरत है।