छंटनी परीक्षा में 75 अभ्यर्थी पास

By: Jul 7th, 2018 12:02 am

लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापकों के विभिन्न पदों को ली थी परीक्षा

शिमला— राज्य लोक सेवा आयोग ने तकनीकी शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापकों के पदों को भरने के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। विभिन्न विषयों के लिए आयोजित छंटनी परीक्षा में 75 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। आयोग ने तकनीकी शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक भौतिकी के लिए पांच अप्रैल और रसायन शास्त्र के पदों के लिए छह अप्रैल को छंटनी परीक्षा आयोजित की थी। वहीं, उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक (कालेज काडर) गणित के लिए पांच मार्च और समाजशास्त्र के लिए 12 मार्च को छंटनी परीक्षा आयोजित की गई थी। इनके परिणाम आयोग ने शुक्रवार को जारी कर दिए। राज्य लोक सेवा आयोग से जारी परिणामों के अनुसार तकनीकी शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक भौतिकी के पदों के लिए छह उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इनमें रोल नंबर 504024 504054, 504087 504102 504125 504127 शामिल हैं। वहीं, सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र के पदों के लिए भी छह उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इनमें रोल नंबर 640091  640110  640136 640138 640172  640186  शामिल हैं। उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक (कालेज काडर) गणित के पदों के लिए 35 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। उत्तीर्ण उम्मीदवारों में रोल नंबर 113008, 113009, 113012, 113013, 113017, 113022, 113023, 113024, 113030, 113033, 113034, 113036, 113046, 113050, 113057, 113060, 113062, 113077, 113084, 113085, 113086, 113087, 113089, 113094, 113095, 113096, 113102,  113106, 113107, 113108, 113110, 113113, 113118, 113120, 113121 शामिल हैं। वहीं, सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र के पदों के लिए 28 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इनमें रोल नंबर  123001, 123002, 123003, 123014, 123018, 123022, 123037,      123043, 123050, 123051, 123052, 123070, 123074, 123085, 123088, 123090, 123091, 123097, 123110,     123113, 123114, 123118, 123119, 123122, 123125, 123127, 123135, 123136     शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App