छत्तीसगढ़ के रोबर-रेंजर सीखेंगे आपदा प्रबंधन

By: Jul 3rd, 2018 12:20 am

मंडी पहुंची टीम ने वृद्ध आश्रम सुकेत, दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र का किया दौरा

मंडी—भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, राज्य मुख्य आयुक्त गजेंद्र यादव व राज्य सचिव गजानंद गौतम के दिशा-निर्देश अनुसार कुल्लू, मनाली और सुंदरनगर में छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति कल्याण विभाग के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्काउट एंड गाइड व रोबर-रेंजर का पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास और आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में राज्य से 43 रोवर और 43 रेंजर्स व पांच-पांच स्काउटर व गाइडर शामिल हैं। मंडी में पहुंचने पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन बाहरी राज्यों से आई टीम का पूरा मार्गदर्शन कर रही है। सोमवार को टीम ने वृद्ध आश्रम सुकेत, सीनियर सिटिजन होम, अंतरराष्ट्रीय न्याय, आनंद धाम देहरी और महामाया मंदिर में उक्त टीम ने सेवा कार्य किया। वहीं इसके उपरांत टीम ने दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया। जहां टीम के समस्त सदस्यों को प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर मंजीत सिंह सैणी ने जानकारी दी। राज्य संगठन आयुक्त छत्तीसगढ़ डा. करुणा मसीह ने बताया कि तीन जुलाई को बच्चों को आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। टीम चार जुलाई को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर संचालन मंडल के सदस्य राम प्रसाद साहू, दान बहादुर, मधु कुमार धु्रव, श्याम लाल, नरदेव सिंह, रेशमा लकड़ा, रंजिता कोमरे, शशि, महेश्वरी यादव, मंडी से डीओसी देवकी नंदन, धर्मा देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App