छात्रों ने किया सिंधवाल टेक्नोलाजी का विजिट

कालाअंब – हिमालयन स्किल डिवेलेपमेंट सेंटर कालाअंब में चल रही दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग का कोर्स कर रहे विद्यार्थियों ने कालाअंब स्थित सिधवाल टेक्नोलॉजी का विजिट किया। इसमें कंपनी के अधिकारियों सुनील ठाकुर व ब्रिजेश कटोच द्वारा विद्यार्थियों को रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि फिन एंड ट्यूब टाइप कंडेसर कैसे तैयार किया जाता है। ऑटो मोबाइल एयर कंडीशनर, स्पलीट एयर कंडीशनर की बनाने की विधि के बारे में बताते हुए उनके पार्टस की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग में प्रयोग होने वाली गैसों आर-410ए, आर-32, आर-22 एवं आर-407सी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को वैदर टेस्टिंग चैंबर दिखाते हुए बताया कि इसमें विभिन्न तापमानों पर एयर कंडीशनर की टेस्टिंग की जाती है। इस विजिट का नेतृत्व डीडीयूजीकेवाई के अनुदेशक रवि शर्मा एवं टीपीओ प्रवीन शर्मा द्वारा किया गया। रवि शर्मा ने बताया कि इस विजिट से विद्यार्थियों को अच्छा सीखने को मिला। हिमालयन स्किल डिवलेपमेंट सेंटर के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफिसर प्रवीन शर्मा ने सिधवाल टेक्नोलॉजी के अधिकारियों सुनील ठाकुर व ब्रिजेश कटोच का विद्यार्थियों को रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग की टेक्नीकल जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया।