छात्रों ने जाना परिषद का इतिहास 

दौलतपुर चौक —अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दौलतपुर चौक इकाई द्वारा कालेज परिसर में स्थापना दिवस मनाया गया। इसके मुख्यातिथि स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर रहे। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं विभाग प्रमुख डा. ललित मोहन ने शिरकत की। मुख्यातिथि विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र हित और देश हित में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर आज तक विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित में अनेकों आंदोलन किए। जबकि मुख्य वक्ता डा. ललित मोहन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद सन 1949 से लगातार छात्रहित में कार्य कर रही है। समय-समय पर विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रों के विभिन्न मुद्दों को उठाया जाता रहा है। इसके अलावा विद्यार्थी परिषद विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी निरंतर आवाज उठती रही है। सन 1949 में स्थापित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् आज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में उभरा है। विद्यार्थी परिषद के विभिन्न आयाम इस समय समाज में कार्य कर रहे हैं और समाज की प्रगति में अपना निरंतर योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राममूर्ति शर्मा, प्रोमिला ठाकुर, विद्यार्थी परिषद दौलतपुर चौक इकाई अध्यक्ष जतेद्र मिन्हास, निर्भय ठाकुर, विनय शर्मा, सर्वजीत सिंह, विनय शर्मा, सुमित विक्की, भाजयुमो नेता राजीव कालिया, अजय ठाकुर, पंकज शर्मा के अतिरिक्त स्थानीय इकाई के अरुण, निशांत, कर्ण, तरुण, शुभम, पीयूष, मेघा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मेहंदी प्रतियोगिता में रुबिया फर्स्ट

स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें रुबिया प्रथम, प्रिया राणा द्वितीय और चाहत तृतीय स्थान पर रही।