जगत नेगी ने आपदा से निपटने को बनाया प्लान

 रिकांगपिओ —किन्नौर जिला में अनेक स्थानों पर बदल फटने की घटनाओं से जान-माल की हो रही नुकसानियों को देखते हुए जिला मुख्यालय रिकांगपिओ स्थित उपायुक्त सभागार में शनिवार प्रातः ही आपदा प्रबंधन समिति की आपत बैठक बुलाई गई। बैठक में किन्नौर के विधायक जगत सिहं नेगी, जिला परिषद अध्यक्षा प्रीतेश्वरी नेगी, कार्यकारी उपायुक्त किन्नौर मेजर डा. अविंद्र शर्मा, सहायक आयुक्त सूरेंद्र ठाकूर, पूर्व विधायक किन्नौर तेजवंत नेगी सहित सीमा सडक संगठन, आईटीबीपी सहित राजस्व, पुलिस, होम गार्ड, एचआरटीसी, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों बैठक में पंहुचे। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि किन्नर कैलाश की चोटियोें पर फं से सभी श्रद्वालुआें को रैस्कयू कर सुरक्षित स्थानों पर निकालने के लिए आईटीबीपी, होम गार्ड, पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन कर सुरिक्षत निकालने के लिए तुरन्त अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शुक्रवार देर शाम को किन्नौर कैलाश मार्ग पर बाढ की चपेट में आए तीन लोगों में से जो दो लोग अब तक लापता है उन्हे उन की तलाश के लिए संबावित स्थानों पर सर्च आपरेशन चलाया जाने का भी निर्णय लिया गया। जरूरत पड़ने पर आर्मी की भी मदद जिए जाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह जब तक किन्नर कैलाश की ओपचारिक यात्रा एक अगस्त से 11 अगस्त तक शुरू नहीं हो पाती तब तक किन्नर कैलाश यात्रा के लिए आ रहे श्रद्वालुआें को यात्रा न करने के लिए बादय किया जाने का भी निर्णय लिया गया।  इसी तरह रिब्बा नाला में भी बाढ आने से रिब्बा गांव को जोडने वाला पुल हो असुरक्षित होता देख पुल को सुरक्षित करने के लिए पुख्ता कदम उठाने के आदेश लोक निर्णण विभाग को दिए