जनमंच पर सुनी 1600 शिकायतें

श्रीरेणुकाजी —प्रदेश के किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए हर खेत को पानी योजना से प्रभावी बनाया जा रहा है।  वहीं 2022 तक प्रदेश को जैविक खेती में अग्रणी करने तथा धातक कीटनाशकों से बचाओ के लिए 25 करोड़ के बजट की जैविक कृषि की शुरुआत कर दी गई है, जबकि प्रदेश में सोलर और उठाऊ सिंचाई योजनाओं पर किसानों को प्रदेश सरकार ने 80 प्रतिशत तक उपदान का निर्णय लिया है। यह जानकारी रविवार को प्रदेश सरकार के दूसरे जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने रेणुकाजी विधानसभा के बेचड़ का बाग में उपस्थित हजारों लोगों के जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। डा. रामलाल मार्कंडेय ने इस दौरान जनमंच में 15 से अधिक ग्राम पंचायतों के लोगों द्वारा लाई गई लगभग 1600 विभिन्न जन शिकायतों और आवेदनों पर सुनवाई करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए। जनमंच कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 10 मातृ शक्ति को सम्मानित किया गया। वहीं जिला सिरमौर से पत्तल और डुने पर्यावरण मित्र के तौर पर उपयोग करने की योजना को आरंभ किया गया।  इस दौरान 180 गृहिणी सुविधा के तहत आवेदनकर्ताओं को गैस कनेक्शन के लिए भी चयनित किया गया। जनमंच कार्यक्रम में 15 पंचायतों के लोगों द्वारा बिजली, पानी, सड़कों, फसलों को लेकर मुख्यतौर पर समस्याएं लाई गई।

बेचड़ का बाग को मिला कृषि बीज वितरण केंद्र

कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने जनमंच कार्यक्रम में बेचड़ का बाग में कृषि बीज वितरण केंद्र खोलने की घोषणा की, जबकि बेचड़ का बाग में कला मंच बनाने के लिए 10 लाख देने की घोषणा की। वहीं रेणुकाजी विधानसभा के धारटीधार के बिरला स्कूल के मैदान के लिए पांच लाख देने की घोषणा की।