जल्द सड़क से जुड़ेगा योचे गांव

 केलांग —कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय ने अपने लाहुल-स्पीति प्रवास के दौरान  कहा है कि योचे पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस पुल के निर्माण पर एक करोड़ 25 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुल का निमार्ण कार्य पूरा हो जाने पर योचे गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने  ग्राम पंचायत दारचा के गांव दारचा दगमा, दारचा सुमदों, योचे तथा रारिक-छिक्का में जन समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को मौके पर निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एसएमसी के तहत दूर-दराज क्षेत्रों में पदों को भरने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य चयन आयोग तथा बैचवाइज के आधार पर भी अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि घाटी में दूरसंचार सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही जीयो के माध्य्म से घाटी के लोगों तथा यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर संचार सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिस्पा में लाहुल ईको-टूरिजम सोसायटी द्वारा कृषि मंत्री के सम्मान में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि घाटी में स्पीति तथा लेह की तर्ज पर पर्यटन को विकसित किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों का आह्वान किया कि घाटी में आने वाले पर्यटकों की अपनी प्राचीन संस्कृति से रू-ब-रू करवाएं तथा उन्हें पारंपारिक व्यंजन परोसें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए जनमंच कार्यक्रम का शुभारंभ किया है तथा प्रदेश भर में  इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं  लेकिन यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि लाहुल में आयोजित जनमंच कार्यक्रमों में कुछ लोगों ने राजनीति करना शुरू कर दिया है । उन्होनें लोगों को आह्वान किया कि वे जनमंच कार्यक्त्रमों का लाभ उठाएं तथा घरद्वार पर उनका समाधान करवाएं।