जहां खराब सड़क दिखे…तुरंत बताएं

By: Jul 7th, 2018 12:09 am

 धर्मशाला —जिला कांगड़ा में अगले दो सप्ताह तक पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के साथ ही यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कांगड़ा पुलिस विशेष अभियान चलाकर जिला में इन मामलों पर कार्रवाई करेगी। इतना ही नहीं, बरसात के मौसम में सड़कों की खराब हालत की सूचना भी तुरंत देने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को जारी किए हैं, जिससे समय रहते लोक निर्माण विभाग इन सड़कों की हालत को सुधार सके । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने शुक्रवार को जिला पुलिस की मासिक बैठक में यह निर्देश जारी किए हैं।  जिला क्राइम बैठक में थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि यदि आवश्यक लगता है कि दूसरे विभाग के सहयोग की भी आवश्यकता है, तो संबंधित विभाग का भी सहयोग लें और उन्हें तुरंत इसकी जानकारी उपलब्ध करवाएं। इसके अलावा पुलिस थानों में लंबित पड़े मामलों पर भी चर्चा की गई। इसमें लंबित पड़े मामलों को भी जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि अगले 15 दिन तक सड़क सुरक्षा तथा नशे के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। इतना ही नहीं, जिला में अवैध खनन करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सख्त की जाए। इसमें लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिला में रात्रि गश्त बढ़ाने, स्कूल-कालेजों के समीप नशा कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करने, ओवरलोडिंग वाहन चालकों, नशा करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने तथा बार-बार यातायात नियम तोड़ने वाले चालकों के लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए संबंधित विभाग को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व डीएसपी सहित थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App