जहां पोस्टिंग, वहीं रहना होगा

By: Jul 7th, 2018 12:02 am

स्वास्थ्य विभाग के मुलाजिमों को आदेश जारी पोस्टिंग प्लेस में रहने का देना होगा एफेडेविट

 हमीरपुर— प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे ने फरलो मारकर घरों को भागने वाले मुलाजिमों के लिए कड़े आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों को उसी क्षेत्र में रहना होगा, जहां उनकी पोस्टिंग है। इसके लिए बाकायदा हर मुलाजिम से विभाग एक शपथ पत्र (एफेडेविट) भी लेगा। शपथ पत्र में उसे लिखना होगा कि ‘मैं जिस जगह पर पोस्टेड हूं, वहीं रहता हूं। अगर मैं इस नियम का उल्लंघन करता हूं, तो विभाग मेरे खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।’ सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय न केवल जनहित में होगा, बल्कि ऐसे मुलाजिमों पर भी नकेल कसेगा, जो शाम चार बजते ही घर निकलने के चक्कर में होते हैं। जानकारी के अनुसार सरकार ने प्रदेश के सभी सीएमओ और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन पड़ने वाले अस्पताल, पीएचसी व सीएचसी में तैनात स्टाफ उसी क्षेत्र में रहे, जहां उसकी पोस्टिंग है। यह आदेश सभी मेडिकल आफिसर, डाक्टर, नर्स, ड्राइवर, पैरा मेडिकल स्टाफ और मिनिस्ट्रियल स्टाफ पर भी लागू होंगे। बता दें कि सरकार के पास शिकायतें पहुंचती रही हैं कि प्रदेश के अस्पतालों और डिस्पेंसरियों आदि में तैनात अधिकतर स्टाफ रोजाना शाम को अपने घरों का रुख करता है। इनमें कइयों के घर 30 से 40 किलोमीटर की दूरी पर होते हैं। ऐसे कर्मचारी सुबह ड्यूटी पर या तो लेट पहुंचते हैं या थके-हारे होते हैं। ऐसे में ये अपना काम सही तरीके से नहीं कर पाते। शाम को भी इन्हें जाने की जल्दी रहती है। इसलिए काम को वे टालते रहते हैं। इसलिए यह आदेश दिए गए हैं कि स्वास्थ्य महकमे में तैनात कर्मचारियों से शपथपत्र लिया जाए कि वे वहीं रहते हैं, जो एरिया उनका वर्क प्लेस है।

हाउस रेंट भी लेते हैं और घर भी जाते हैं

रोजाना घरों को भागने वाले कई मुलाजिम सरकार से हाउस रेंट भी ले रहे हैं और रोजाना घर भी जा रहे हैं। ऐसे कर्मी जनहित में नहीं होते, क्योंकि वे घर आने-जाने के चक्कर में ही उलझे रहते हैं। ऐसे में काम पर इनका ध्यान नहीं रहता। इसलिए सरकार द्वारा यह कड़ा कदम उठाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App