जितना पानी, उतना बिल

By: Jul 31st, 2018 12:05 am

 शिमला  —शहर में पानी के नए रेट मंगलवार को निर्धारित होंगे। इसके लिए मंगलवार को स्पेशल हाउस रखा गया है। स्पेशल हाउस महापौर कुसुम सदरेट की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। इस बैठक में पानी की नई दरों पर चर्चा होगी। नगर निगम ने पानी के नए रेट निर्धारित करने के लिए छह स्लैब बनाए गए हैं। इसके तहत जितना पानी प्रयोग होगा, निगम उतने ही बिल वसूल करेगा। इसमें कम पानी प्रयोग करने पर कम बिल और अधिक पानी प्रयोग पर ज्यादा बिल चुकाना होगा। स्पेशल हाउस के बाद नगर की मासिक बैठक भी होगी। निगम की मासिक बैठक दोपहर बाद होगी। मासिक बैठक में बरसात के नुकसान पर चर्चा होगी। वहीं, नुकसान की भरपाई के लिए तैयार प्राकलनों पर अंतिम मुहर लगेगी। इसके अलावा बैठक में एफसीपीसी के फैसलों पर भी चर्चा होगी। निगम की बैठक के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

…ताकि फिर संकट न हो

राजधानी में पानी के महासंकट के बाद नगर निगम अलर्ट हो गई है। संकट के कारण शहर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच गई थी। अब आगे ऐसा न हो, इसके लिए सुधार किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App