जीनियस ग्लोबल स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

सोलन-जीनियस ग्लोबल स्कूल में 11वें स्थापना दिवस का शनिवार को आगाज हुआ। तीन दिवसीय स्थापना दिवस में जिला सोलन केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अनेकता में एकता थीम पर आधारित कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने विभिन्न धर्मों की प्रार्थना से की। इस दौरान जीनियस के बच्चों ने देश के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा व संस्कृति प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया। स्कूल निदेशक नीति शर्मा ने बताया की स्थापना दिवस पर पहली बार इंटर स्कूल प्रतियोगिता की पहल की गई है। इसमें कविता पाठ, नैतिक मुल्यों पर आधारित कहानियां, स्किट-अभिव्यक्ति और ग्रुप डांस प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें आठ स्कूलों के करीब 200 बच्चे भाग ले रहे हैं। मुख्यातिथि वीरेंद्र सूद ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधन को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल ने स्थापना दिवस पर नन्हे बच्चों की इंटर स्कूल प्रतियोगिता की अनूठी पहल कर मिसाल पेश की है। इस सराहनीय पहल के लिए जीनियस स्कूल बधाई का पात्र है। इस अवसर पर स्कूल निदेशक विपुल शर्मा, डा. एससी तिवारी, एचपी सिंह, राज कौशल, मनमोहन कौशल, मृदुला शर्मा, इंदु सूद, सोमा ठाकुर व सतनाम कौर विशेष रूप से मौजूद रही