टिकट देने से मुकरा टल्ली कंडक्टर

नादौन से होशियारपुर जा रही बस के परिचालक ने मचाया हुड़दंग

गगरेट — हिमाचल पथ परिवहन निगम की नादौन से होशियारपुर जा रही एक बस के परिचालक ने शराब के नशे में मदमस्त होकर बस में सफर कर रहे यात्रियों को इस कद्र खौफजदा किया कि यात्रियों को इसकी शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक से करनी पड़ी। बात बिगड़ती देख क्षेत्रीय प्रबंधक ने न सिर्फ एक अन्य परिचालक को भेज कर बस को  रवाना किया बल्कि  धुत्त परिचालक का पुलिस के माध्यम से मेडिकल भी करवाया। क्षेत्रीय प्रबंधक का दावा है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद परिचालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  ऊना डिपो की एक बस बुधवार को नादौन से होशियारपुर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि  परिचालक ने पहले शराब का आनंद उठाया और बाद में यात्रियों को टिकट देने से इनकार कर दिया और उनसे उलझने लगा। पानी सिर से ऊपर जाता देख कुछ यात्रियों ने फोन कर इसकी शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक से कर दी।  क्षेत्रीय प्रबंधक ने बस चालक को गगरेट में बस खड़ी कर देने को कहा और गगरेट पुलिस को फोन कर परिचालक का मेडिकल करवाने की भी ताकीद दी।  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहले परिचालक का बैग जब्त किया और फिर परिचालक को सिविल अस्पताल गगरेट में मेडिकल करवाया। इसी दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ने ऊना से एक और परिचालक को बस आगे भेजने के लिए भेजा गया। उक्त परिचालक के आने के बाद ही बस गंतव्य को रवाना हो सकी।   उधर एसएचओ ठाकुर चैन सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक के आग्रह पर परिचालक का मेडिकल करवाया गया है। वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक जगननाथ का कहना है कि यात्रियों की शिकायत पर परिचालक का मेडिकल करवाया गया है । मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद परिचालक के विरुद्ध उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।