टीएमसी में सेक्सुअल हृसमेंट की शिकायत

मेडिकल कालेज के एक विभाग की छात्रा ने एचओडी पर जड़ा यौन उत्पीड़न का आरोप

हमीरपुर — डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा लंबे समय के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आया है। यहां पीजी की एक छात्रा ने अपने ही विभागाध्यक्ष के खिलाफ सेक्सुअल हृसमेंट का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत टीएमसी प्रशासन के अलावा राज्यपाल को भी की गई है। कालेज प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। वहीं राज्यपाल ने भी इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए टांडा कालेज प्रशासन से जल्द एक्शन टेक्कन रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के मुताबिक टीएमसी के एक डिपार्टमेंट में पीजी कर रही 29 वर्षीय एक छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि विभागाध्यक्ष कई बार उसे कमरे में बुलाते हैं और उसके साथ गलत हरकतें करने की कोशिश करते हैं। छात्रा ने कई बार इसका विरोध भी किया, लेकिन विभागाध्यक्ष अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। छेड़खानी करने वाले विभागाध्यक्ष पीजी छात्रा के गाइड भी हैं। छात्रा ने विभागाध्यक्ष की शिकायत टांडा कालेज प्रशासन के अलावा गवर्नर हिमाचल प्रदेश को भी भेजी थी। सूत्रों के अनुसार गवर्नर ने कालेज प्रशासन को मामले की जल्द जांच करके उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कालेज प्रशासन ने इस मामले की जांच का जिम्मा इंटरनल कंप्लेंट कमेटी को सौंप दिया है। बता दें कि पीडि़त छात्रा हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखती है। वह दो साल से टीएमसी में पढ़ाई कर रही है।

और भी हैं शिकायतें

विभागाध्यक्ष के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें उनके अधीन काम करने वाले स्टाफ ने की हैं। उनकी भी जांच चल रही है। कुछ महीने पहले इन विभागाध्यक्ष पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज है। इसके अलावा उनके विभाग के लेक्चरर की मां ने घर आकर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था। इसके लिए भी जांच कमेटी बिठाई गई थी। बताते हैं कि एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने तो प्रताड़ना से तंग आकर कुछ महीने पहले यहां से अपना तबादला ही करवा लिया था।