टीवीएस जुपिटर की बिक्री 25 लाख के पार

चंडीगढ़— टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने स्कूटर ब्रांड टीवीएस जुपिटर के लिए नए मार्केटिंग अभियान की घोषणा की है। नया मार्केटिंग अभियान टीवीएस जूपिटर की 25 लाख यूनिट्स की बिक्री की उपलब्धि हासिल करने और जेडी पावर 2018 टू व्हीलर ऑटोमोटिव प्रोडक्ट एक्सक्यूशन एंड लेआउट अध्ययन में सबसे आकर्षक एग्जिक्यूटिव स्कूटर के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के जश्न के तौर पर शुरू किया जा रहा है। अनिरुद्ध हलदर वाइस प्रेजिडेंट मार्केटिंग, कम्प्यूटर मोटरसाइकिल, स्कूटर्स एंड कॉरपोरेट ब्रांड टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि पांच साल से भी कम समय में टीवीएस जुपिटर अपना वादा ‘ज्यादा का फायदा’ के साथ चहेता ब्रांड बन गया है, जो बेहतरीन वाहन गुणवत्ता की आपूर्ति करता है व आराम, सुगमता, माइलेज और स्पेस के मामले में ज्यादा की पेशकश करता है। इस स्कूटर ने देश भर में स्कूटराइजेशन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका अदा की है। इसे जेडी पावर 2018 के अध्ययन में भी माना गया है, जिसमें टीवीएस जूपिटर को मोस्ट अपीलिंग एग्जिक्यूटिव स्कूटर्स के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार हमारे 25 लाख से अधिक ग्राहकों के अटूट विश्वास की एक और अभिव्यक्ति है, जो वास्तव में एक सुखद अनुभव है।