ट्रक ने रौंदा स्कूटर सवार 

 मैहतपुर —ऊना थाना के तहत मैहतपुर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। परमजीत (60) पुत्र शामलाल निवासी पंडोगा अपने स्कूटर पर सवार होकर मैहतपुर में पैट्रोल पंप के समीप अपने गंतव्य की ओर जा रहा था, लेकिन तेज रफ्तारी ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटर सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नंगल की ओर से ऊना की ओर आ रहा था। वहीं, स्कूटर सवार व्यक्ति मैहतपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान स्कूटर सवार ने मैहतपुर पेट्रोल पंप के समीप रोड़ क्रॉस करने के लिए जैसे ही मुड़ा तो वहां से गुजर रहे तेज रफ्तारी ट्रक से टकरा गया। इससे स्कूटर सवार की मौके पर ही मौत गई। हादसे के दौरान स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए। वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौका पर पहुंच और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है।