डडवाल में लुढ़की कार, दो घायल

 स्वारघाट —राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब चार किलोमीटर दूर डडवाल स्थान पर रविवार दोपहर करीब एक बजे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट गहरी खाई में लुढ़क कर राजकीय माध्यमिक पाठशाला री डडवाल को जाने वाली संपर्क सड़क पर जाकर रुक गई। गनीमत यह रही कि कार संपर्क सड़क पर पलटने के बाद रुक गई अन्यथा कोई बड़ा हदसा हो सकता था।  इस हादसे में कार में दो बच्चे घायल हो गए, जबकि दंपति बाल-बाल बच गए। हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पीएचसी स्वारघाट पहुंचाया गया, जहाँ पर उनका उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को कार से बाहर निकालकर स्वारघाट अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान जितेंद्र पाल कौर 12, और कर्णवीर सिंह 10 निवासी संगरूर पंजाब के रूप में हुई है।  जितेंद्र पाल कौर के माथे पर चोट लगी और कर्णवीर सिंह के सिर और हाथ में मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार कार में दंपति और उनके दो बच्चे सवार थे जो कि अपनी (पीबी10 बीएल-1977) कार से सुंदरनगर के बग्गी से संगरूर पंजाब की तरफ  जा रहे थे।  डडवाल स्थान पर चालक चलती कार में सीट बैल्ट पहन रहा था, जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। स्वारघाट पुलिस कर्मी मौके पर घायलों के बयान  कलमबद्ध कर लिए हैं।